उझानी

बसौमा में रहस्यमय बुखार से दो महिलाओं की मौत, अब तक हो चुकी है आधा दर्जन से अधिक मौतें

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। ब्लाक क्षेत्र के गांव बसौमा में बुखार का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। सोमवार को बुखार से पीड़ित दो महिलाओं की मौत के बाद ग्रामीणों में बीमारी को लेकर डर बैैठ गया है। गांव में अब तक आधा दर्जन से अधिक मौतें हो चुकी हैं। इधर सीएचसी के अधीक्षक ने बताया कि गांव में बीमारी पर कड़ी निगाह रखी जा रही है और डाक्टर रोजाना ग्रामीणों का इलाज कर रहे हैं। मरने वाले वायरल बुखार से मरें हैं या डेंगू से इसका खुलासा नही हो सका है जबकि डाक्टर डेंगू से मौतों को सिरे से खारिज कर चुके हैं।

सोमवार को बुखार से पीड़ित बसौमा निवासी 60 वर्षीय रामवती पत्नी श्रीपाल, 65 वर्षीय रामकली पत्नी वीरपाल की मौत हो गई। दोनों महिलाएं पिछले काफी दिनों से बुखार से पीड़ित थी। गांव मंे अब तक आधा दर्जन से अधिक महिलाएं और पुरूष बुखार से काल का ग्रास बन चुके हैं। चर्चा है कि दोनों महिलाओं की मौत डेंगू से हुई हैं। बताते है कि वर्तमान समय में गांव में बुखार ने विकराल रूप धारण कर लिया है जिसमें अधिकांश ग्रामीण बीमारी से पीड़ित बने हुए हैं। दो दिन पहले स्वास्थ विभाग ने शिविर लगा कर बीमारी से पीड़ित ग्रामीणों के स्वास्थ्य का निरीक्षण कर उन्हें दवाएं वितरित की थी। इस मामले में जानकारी करने पर सीएचसी के अधीक्षक डा. निरंजन सिंह ने बसौमा में हो रही मौतों को डेेंगू से होने को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने बताया कि गांव में लगातार शिविर लगा कर ग्रामीणों को दवाएं आदि दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले शिविर में जो नमूने लिए गए थे उनमें किसी को डेंगू की शिकायत नही मिली है। डाक्टर ने बताया कि गांवों मंे दवाएं आदि का छिड़काव कराया जा रहा है जिससे डेंगू हो ही नही सकता है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!