उझानी,(बदायूं)। बरेली मथुरा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवारों को ट्क्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। बाइक सवार युवको को सड़क पर खून से लथपथ पड़े देख राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस द्धारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
शनिवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के बरेली.मथुरा मार्ग पर बसोमा मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर.ट्राली ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैक्टर.ट्राली की ट्क्कर से बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। बाइक सवार दोनों युवको को सड़क पर खून से लथपथ तड़पते देख घटना की सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवकों को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक घायल होने के कारण अपना नाम पता नहीं बता पाये थे। पुलिस ने ट्रैक्टर.ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रैक्टर चालक फरार बताया जाता है।