बदायूं। बिनाबर थाना क्षेत्र के गांव ढकिया गांव से मोदी की रैली में शाहजहांपुर जा रही बस पर दो नामजदों ने हमलाकर शीशे तोड़े दिए। अचानक हुए इस हमले से भाजपा कार्यकर्ताओं में अफरा तफरी मच गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। बस के हमलावर अभी पुलिस की पकड़ में नही आ सके हैं।
शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी की रैली में शाहजहांपुर जा रहे कार्यकर्ताओं से भरी बस थाना बिनावर क्षेत्र के ढकिया गांव में भूरे और नासिक ने हमला बोल दिया और बस को रोककर चालक और परिचालक के साथ मारपीट की और बस के शीशे तोड़े। बस चालक ने हारन बजा दिया था जिस कारण यह लोग भड़क गए और फिर मारपीट कर शीशे तोड़ दिए। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। बताते है कि दोनों युवक पुलिस की पकड़ से बाहर है।