उझानी

कछला में जहरीली शराब पीकर संदिग्धावस्था में दो युवकों की मौत, प्रशासन में मचा हड़कम्प

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला में कथित रूप से सरकारी ठेके से खरीद कर पी गई जहरीली शराब से वार्ड नम्बर पांच निवासी दोयुवकों की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जहरीली शराब पीने से दो युवकों के मरने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया और कोतवाली पुलिस समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी है।

कछला के वार्ड नम्बर पांच निवासी 45 वर्षीय पिन्टू पुत्र अमर सिंह, और 25 वर्षीय अखिलेश पुत्र श्यामलाल की शुक्रवार की दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ गई, जब हालत ज्यादा खराब हुई तब परिजन दोनों का इलाज कराने निजी अस्पताल ला रहे थे कि दोनों की मौत हो गई जिससे दोनों के परिवार में कोहराम मच गया। पिन्टू और अखिलेश की मौत के बाद चर्चा शुरू हो गई कि आज सुबह दोनों ने सरकारी ठेके से कथित रूप से शराब खरीद कर पी थी और इसके बाद ही दोनों की हालत खराब हुई और फिर दोनों की देखते ही देखते मौत हो गई। कछला मंे जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत की सूचना पर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरू कर दी। बताते है कि दो युवको की मौत की सूचना पर सीओ उझानी समेत अन्य आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी नागरिकों एवं परिजनो से ली। पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। इस मामले में इंस्पेक्टर समेत अन्य अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया मगर सभी नेटवर्क क्षेत्र से बाहर आ रहे थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!