उझानी

साढ़े पांच किलो डोडा चूर्ण समेत दो युवक गिरफ्तार

उझानी। कोतवाली पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान बाइपास हाइवे स्थित राजनगर कालोनी से दो संदिग्ध युवकों की तलाशी लेने पर उनके थैले से साढ़े पांच किलो डोडा चूर्ण बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ काूननी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार बीती रात गश्त के दौरान दरोगा रामेन्द्र सिंह को सूचना मिली कि बाइपास हाइवे स्थित राजनगर कालोनी की पेठा फैक्ट्री के समीप दो युवक थैलों के साथ संदिग्धावस्था में खड़े है। इस सूचना पर दरोगा रामेन्द्र सिंह, कांस्टेबिल संजीव कुमार, अवनीश कुमार, धमेन्द्र और पराग चैधरी ने घेराबंदी कर दोनों युवको को हिरासत में ले लिया। पुलिस हिरासत में एक ने अपना नाम चन्द्रभान उर्फ छिद्छा लोधी पुत्र लेखराज निवासी उझानी, विकेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी संजरपुर गुलाल बताया। पुलिस ने दोनों के थैलों की तलाशी तो चन्द्रभान से तीन किलो और विकेन्द्र से ढाई किलो डोडा चूर्ण बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों को बंदी बना कर कोतवाली ले आई और आज चालान कर अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!