उझानी

तेज गति की कार पलटने से दो युवक घायल, जिला अस्पताल रैफर

उझानी, (बदायूं) । कोतवाली क्षेत्र कछला के समीप बीएम हाइवे पर तेज गति की कार पलटने के कारण कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया हैे।
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मिठामई निवासी योगेन्द्र कुमार पुत्र रामनिवासी और सतीश कुमार पुत्र रमेश चंद्र कार से कासगंज की ओर जा रहे थे। बताते है कि देर शाम कार कछला के समीप बीएम हाइवे पर बितरोई मोड़ पर पहुंची ही थी कि अचानक कार चालक को ब्रेेक लगाने पड़ गए जिससे गति तेज होने के कारण चालक नियंत्रण नही रख सका और कार खाई मंे जाकर पलट गई। हादसे के दौरान जुटे ग्रामीणों ने कछला चैकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को निकाला और उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सीधे जिला अस्पताल भिजवा दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!