बदायूं। प्रेमजाल में फंसा कर हरियाणा में काम कर रही अमेठी निवासी एक युवती को दो युवकों ने इस्लामनगर क्षेत्र में बुधवार की रात गोली मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों युवक मौके से भाग निकले। खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मूल रूप से अमेठी जनपद की रहने वाली आशा नामक 18 वर्षीय युवती हरियाणा में केयर टेकर का काम करती है। युवती के मुताबिक बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव बैरमई बुजुर्ग निवासी इमरान पुत्र जलालुद्दीन एक बाल काटने की दुकान पर काम करता है। पिछले डेढ़ साल से उसकी इमरान से दोस्ती थी, जिससे वह अक्सर घूमने निकल जाते थे। इमरान पहले भी अपने क्षेत्र में उसे घुमाने लाया था। उसने शरीरिक संबंध बनाने के दौरान उसके आपत्तिजनक फोटो खींच लिए थे। युवती का आरोप है कि इमरान उसे ब्लैकमेल कर रहा था। आशा ने बताया कि वह और इमरान बुधवार शाम को रोडवेज बस में सवार हुए और रात करीब दो बजे बिल्सी पहुंचे जहां इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव मईकला निवासी जीशान पुत्र आजाद बाइक लेकर पहुंच गया। इमरान बोला कि चलो इस्लामनगर का मेला देखने चल रहे हैं। रास्ते में उसे कुछ शक हुआ तो युवती ने कुंदावली गांव के नजदीक बाइक रुकवा ली। इमरान से कहा कि वह उसे दिल्ली जाने वाली बस में बैठा दे। तभी इमरान ने तमंचा निकालकर उसको गोली मार दी, जो उसके सिर को छूती हुई निकल गई। इससे युवती सड़क पर गिर गई। तभी आरोपी मौके से भाग गए। फिलहाल पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने इमरान और जीशान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।