जनपद बदायूं

वीडियो काल पर महिला के साथ अश्लील बातें करने वाले उघैती थानाध्यक्ष निलंबित, राजीव कुमार बने थानाध्यक्ष

बदायूं। वीडियो काल पर महिला के साथ अश्लील हरकतें करने वाले थाना प्रभारी उघैती का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही किए जाने के आदेश दिए है। उनके स्थान पर नए थाना प्रभारी की तैनाती कर दी गई है।

एसएसपी ने प्रेस रिलीज में कहा है कि सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो वायरल होने की बात संज्ञान में आने पर क्षेत्राधिकारी बिल्सी से जांच कराई गई तो आरोप प्रथमदृष्टया सही पाए जाने पर थाना अध्यक्ष उघैती बीरेंद्र सिंह राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस संबंध में विभागीय कार्यवाही हेतु जांच अपर पुलिस अधीक्षक नगर को के दी की गई है।
ज्ञात रहे कि उघैती थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह राणा किसी महिला के साथ फोन पर वीडियो काल के जरिए अश्लील बातें करते थे। महिला इससे परेशान हो गई थी। महिला ने इस बात के लिए थाना प्रभारी से मना किया लेकिन वह नहीं माने तब उसने थाना प्रभारी के वीडियों काल की स्क्रीन रिकाडिंग कर वीडियो रिकाडिंग वायरल कर दी। जानकारों का कहना है कि वीडियो रिकार्डिंग वायरल होने की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह को हुइ तब उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी बिसौली से मामले की जांच कराई। प्रथमदृष्टया जांच में थाना प्रभारी दोषी पाए गए। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 26/27 मार्च की रात्रि में थाना प्रभारी उघैती वीरेंद्र सिंह राणा को निलंबित कर विभागीय जांच अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से कराए जाने के निर्देश दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उघैती थाना प्रभारी के स्थान पर उप निरीक्षक राजीव कुमार को उघैती का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!