उझानी

उझानी में दो पक्षों की लठैती में घायल ग्रामीण की मौत, आधा दर्जन घायल

Up Namaste

उझानी, (बदायूं) । कोतवाली क्षेत्र के गांव चिकिटया में दीपावली की शाम को हुए मामूली विवाद के बाद आज सुबह दो पक्षों में जमकर लठैती हुई जिसमें एक पक्ष के व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दोनों पक्षों के आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए उझानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी पक्ष के तीन सगे भाईयों को हिरासत में ले लिया है।

गांव चिकिटया निवासी श्रीपाल पुुत्र चैब सिंह आज सुबह लगभग सात बजे अपने बेटे विपिन के साथ खेत पर फसल की नराई करने गया था। बताते है कि बाप बेटा ने जैसे ही खेत में काम शुरू किया तभी गांव निवासी नरेश पुत्र सिपट्टर ने अपने भाईयों सुुखपाल और जबेर सिंह के साथ बाप बेटा को घेर लिया और लाठी डंडों से पिटाई शुरू कर दी। बताते है कि बाप बेटा की चीख पुकार सुन कर खेत के पास ही निवास करने वाले श्रीपाल के भाई पुत्तुु सिंह व अन्य परिजन मौके पर पहुुंच गए इसके बाद दोनों में जमकर लाठी डंडे चले जिससे दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हो गए। बताते है कि सुबह – सुबह दो पक्षों मंे हुई लठैती तब रूकी जब सभी लोग लहूलुहान हो गए। बताते है कि लहूलुहान होने के बाद दोनों पक्षों के परिजन घायलो को लेकर उझानी अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टर ने पुत्तु सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल एक पक्ष के श्रीपाल और उसके बेटे विपिन तथा गांव के ही सतेेन्द्र पुत्र नेकराम और दूसरे पक्ष के तीन सगे भाई सुुखलाल, नरेश सिंह, जुबेर सिंह को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया। घटनाक्रम के बारे में बताते हुुए मृतक के भाई ने कहा कि गांव का नरेश उनके बड़े भाई हुकुम सिंह के घर अक्सर देर रात तक बैठा रहता है। उन्होंने बताया कि दीपावली की रात लगभग नौ बजे नरेश उसके भाई के घर से निकल रहा था तभी बाहर मौजूद मृतक के बेटे प्रमोद ने नरेश से उसके ताऊ के घर देर रात बैठने पर एतराज जताया था जिससे नरेेश और प्रमोद में जोरदार हूंकताक हो गई तब गांव में मौजूद ग्रामीणों ने बीच बचाव कर विवाद को शांत कर दिया। मृतक पक्ष का आरोप है कि रात के विवाद से नरेश खुंश खा गया और सुबह जब श्रीपाल और उसका बेटा विपिन खेत पर गया तथी वह अपने भाईयों के साथ खेत पर पहुुंच गया और दोनों को लाठी डंडों से पीटने लगा और जब बीच बचाव करने पुत्तुु पहुंचा तो हमलावरों ने उसे भी लठिया दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। ग्रामीण की मौत पर उसके परिवार में कोहराम मच गया है और दीपावली की खुशिया मातम में बदल गई। पुलिस ने ग्रामीण की मौत के बाद उसका शव अपने कब्जें मंे लेने के बाद पीएम कराया और परिजनों के हवाले कर दिया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि हत्या का अभियोग नामजद पंजीकृत किया गया है। बताते है कि पुलिस ने आरोपी पक्ष के तीनों सगे भाईयों को हिरासत में ले लिया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!