उझानी

उझानी में स्टेशन रोड की सड़क में गहरें गड्ढे बन रहे हैं हादसों का सबब, पालिका प्रशासन बना मूक दर्शक

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर के सबसे वीआइपी एरिया समझे जाने वाले वाले स्टेशन रोड की सड़क में भारी वाहनों के आवागमन के चलते गहरे गड्ढे हो गए है जिसमें आए दिन दुपहिया वाहन चालक, साईकिल सवार गिर कर चुटैल हो रहे हैं। पालिका प्रशासन गहरें गड्ढों को भरवाने एवं सड़क की मरम्मत कराने के बजाय मूक दर्शक बना किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।

वीआइपी इलाके के स्टेशन रोड की सड़क लिंक रोड मोड़ से रेलवे स्टेशन तक कई स्थानों पर जर्जर हालत में पहुंच गई है जिससे सड़क में एक से डेढ़ फिट तक के गहरे गड्ढे हो गए है। बताते है कि लिंक रोड मोड़ पर ही पूरी सड़क पर गहरे गड्ढे है जिससे मोड़ होने के कारण अक्सर वाहनों को बचाने के प्रयास में दुपहिया वाहन चालक, साईकिल सवार और पैदल राहगीर गिर कर चुटैल हो जाते है। वही आर्य समाज और रेलवे स्टेशन तक की सड़क जर्जर होकर उखड़ने लगी है जिससे हर वक्त हादसों का भय बना रहता है। नागरिकों ने बताया कि स्टेशन रोड की इस सड़क पर पिछले लम्बे समय से गड्ढे है फिर भी पालिका प्रशासन हादसे का सबब बन रहे इन गड्ढों को सही कराने के बजाय मूक दर्शक बना हादसों पर उपहास बना रहा है। नागरिकों का कहना है कि जब से उझानी में ब्राडगेज रेलवे लाइन हुई है और मालगोदाम उझानी में बना है तब से लिंक रोड से लेकर मालगोदाम तक भारी वाहनों का आवागमन बहुुत तेजी से बढ़ा है। नागरिकों का कहना है कि लिंक रोड मोड़ पर पूरी सड़क पर गहरा गड्ढा होने के कारण लिंक रोड की ओर जाने वाले भारी वाहनों से कभी हादसा होने की संभावना बनी रहती है। नागरिकों का कहना है कि स्टेशन रोड की सड़क में गड्ढे होने की शिकायतें नागरिकों ने पालिका प्रशाासन से की मगर पालिका प्रशासन नागरिकों की शिकायतों और सड़क की मरम्मत को लगातार अनदेखा करता रहा है। नागरिकों का कहना है कि भारी वाहनों को बचाने के प्रयास में अक्सर दुपहिया वाहनों के हादसे हो रहे है। नागरिकों का कहना है कि पालिका प्रशासन को शायद बड़े हादसे का इंतजार है। नागरिकों ने पालिकाध्यक्ष से तत्काल सड़कों के गड्ढे भर कर उसकी मरम्मत कराएं जाने की मांग की है।

चुनाव आचार संहिता से लाचार फिर भी भरवाएंगे गड्ढे
नगर पालिका परिषद के ईओ जेपी यादव से जब वीआइपी इलाके की सड़क में गहरे गड्ढे और लगातार हो रहे हादसे की जानकारी ली तब वह बोले कि वर्तमान समय में चुनाव आचार संहिता लगी हुई है जिससे सड़क मरम्मत के लिए विभागीय आदेश जारी नही हो सकता है फिर भी वह दिखवा कर गड्ढे भरवाने की कोशिश करेंगे ताकि नागरिकों और वाहन चालकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!