उझानी

उझानी दिल्ली हाइवे दूसरे दिन भी बंद रहा, बसो और अन्य वाहनों के किया गया रूट डायवर्जन

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। मैंथा फैक्ट्री में बुधवार को लगी भीषण आग को देखते हुए प्रशासन ने दिल्ली हाइवे पर आवागमन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया था। गुरूवार को भी इस हाइवे पर कोई वाहन नही चला और बसो समेत अन्य वाहनों को दूसरे मार्गो से गुजारा गया।

गुरूवार को दिल्ली हाइवे को अम्बेडकर चौराहे से सील कर दिया गया। इस हाइवे पर बाइक एवं साइकिल तक निकालने के प्रतिबंधित कर दिया गया। दिल्ली जाने वाले वाहनों को बिल्सी होकर निकाला गया जबकि भारी लोडर वाहन भी बिल्सी इस्लामनगर रोड से निकाले गए। हाइवे पर आवागमन रोक के लिए बैरीकेटिंग की गई और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है ताकि कोई भी वाहन इधर से न गुजर सके। हाइवे बंद करने का निर्णय प्रशासन ने लिया था कि फैक्ट्री में आगजनी के दौरान धमाके भी हो रहे थे जो वहां से गुजरने वाले वाहनों के लिए खतरा बन सकते थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!