उझानी

उझानी में धोबी समाज ने आस्था के साथ निकाली मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा, मंदिर में अर्पित की झण्डी

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। बाबा संत गाडगे धोबी सेवा समिति के तत्वावधान में आज मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा काली अखाड़ों और सुन्दर झांकियों के साथ निकाली गई। शोभायात्रा सम्पूर्ण नगर में भ्रमण करती हुई बड़ी माता के मंदिर पर पहुंच कर विसर्जित हुई जहां समाज के लोगों ने आयोजित यज्ञ में आहूतियां दी और मां दुर्गा को झण्डी अर्पित कर समाज के कल्याण की प्रार्थनाएं की।

चैत्र दसवीं नवरात्र शुक्ल पक्ष को निकलने वाली मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा आज बाबा संत गाडगे धोबी सेवा समाज समिति के तत्वावधान में धूमधाम और काली अखाड़ों एवं सुन्दर झांकियों के साथ पुरानी अनाज मंडी स्थित प्राचीन शिव मंदिर से निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ भाजपा कार्यकर्ता अखिल अग्रवाल, राहुल शंखधार और गिरीश सिसौदिया ने मां काली का पूजन अर्चन करके कराया। शोभायात्रा स्टेशन रोड, घंटाघर चैराहा, कछला रोड, बाजारकलां, साहूकारा, बिल्सी रोड, किलाखेड़ा होती हुई बड़ी माता के मंदिर पर पहुंच कर विसर्जित हुई। शोभायात्रा में शामिल काली अखाड़े, सुन्दर झांकियां लोगों के मन को मोह रही थीं। शोभायात्रा समापन पर मंदिर परिसर में हवन आयोजित किया गया जिसमें समाज के नर नारियों ने पूर्णाहूति प्रदान की और मां दुर्गा को झंडी अर्पित कर समाज के कल्याण की प्रार्थनाएं की। इस दौरान राजेन्द्र मथुरिया, मंगलीराम, राजकुमार कन्नौजिया, विनोद दिवाकर, कौशल कुमार, राजवीर सिंह, सेवाराम, रमेश, रामकुमार, मुन्ना, सुमित, मानस, अभिषेक कुमार, संजीव कुमार, दिनेश दिवाकर, नरोत्तम, कालीचरन, अरूण कुमार धोबी, सरेश दिवाकर, वेदपाल, प्रेमनारायण, भंवरपाल, ओमपाल समेत भारी संख्या में धोबी समाज के नर नारी मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!