उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने चार माह पूर्व अपह्त नाबालिग को आज बरामद कर उसका अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अपहरण, रेप और पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत चालान कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। नाबालिग किशोरी का मेडीकल परीक्षण कराया गया है।
कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि अप्रैल माह में अपह्त की गई एक किशोरी को लेकर वांछित आरोपी बदायूं बाइपास रैन बसेरा ढाबे के समीप कही भागने की फिराक में खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपह्त किशोरी और उसे ले जाने वाला आरोपी युवक विष्णु उर्फ लवकुश पुत्र राजेन्द्र प्रजापति को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आई। पुलिस के मुताबिक 12 अप्रैल को लवकुश अपने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग किशोरी को अपने साथ ले गया था इस मामले में किशोरी की मां ने विष्णु उर्फ लवकुश व उसकी मां मैना देवी पत्नी राजेन्द्र के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने इस मामले में अभियोग पंजीकृत करते हुए अपहरण, रेप और पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है जबकि किशोरी को मेडीकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।