उझानी

उझानी पहुंच उप मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साहवर्धन, कहा-भारत खेलों का शहंशाह

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। प्रदेश की योगी सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज उझानी पहुंचे और यहां शुरू हुए कल्याण सिंह मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करा कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश खेलों का शहंशाह बन गया है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दोपहर बाद उझानी पहुंचे जहां उन्होंने महात्मा गांधी पालिका इंटर कालेज के खेल मैदान पर आज से शुरू हुए कल्याण सिंह मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ कराया। श्री मौर्य ने पहली गेंद खेलने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों को उचित मंच मिलता है और वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ते जाते हैं।
इस अवसर पर श्री मौर्य ने कहा कि जब से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने है तभी से खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और जीतने का हौंसला लगातार मिल रहा है जिससे भारत प्रत्येक खेल समारोह में निरंतर जीत कर खेलों का शहंशाह बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेल का रूझान युवाओं में सबसे ज्यादा है और वह अन्य खेलों की बजाय इस खेल से लगातार जुड़ता जा रहा है। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने भी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। इस मौके पर भाजपा विधायकों के अलावा पूरे जिले के भाजपा कब्जें वाली नगर पालिकाओं के अध्यक्ष, भाजपा कार्यकर्ता, प्रभात राजपूत, वरिष्ठ पालिका सदस्य अरूण अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, सांसद संघमित्रा मौर्य, जिलाधिकारी दीपारंजन, एसएसपी डा. ओपी सिंह के अलावा प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

उझानी के नागरिकों और खिलाड़ियों की उम्मीदों पर खरे नही उतरे डिप्टी सीएम मौर्य
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के उझानी पहुंचे की सूचना से नगर के नागरिकों एवं खिलाड़ियों में उम्मीदें बंधी कि श्री मौर्य नगर के विकास एवं खिलाड़ियों के लिए एमजीपी कालेज के खेल मैदान के लिए कुछ ऐसी सौगात दे जाएंगे जो नगर के विकास और खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। श्री मौर्य उझानी के खेल मैदान पर लगभग एक घंटे रहे लेकिन इस दौरान उन्होंने नगर के विकास से संबंधित कोई घोषणा नही की और न ही खिलाड़ियों की पुरानी मांग खेल मैदान पर मिनी स्टेडियम बनबाने के संदर्भ में कोई घोषणा की जिससे नागरिकों एवं खिलाड़ियों में मायूसी छाई रही।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!