उझानी

उझानी में प्रशासन ने मानी मांगे तब परिजनों ने उठने दी लाशें, कड़ी सुरक्षा में हुआ पोस्टमार्टम

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती गांव कुड़ानरसिंहपुर में बंद पड़ी फैक्ट्री में आज सुबह गार्ड रूम में तीन सुरक्षा गार्डो की लाशे मिलने के बाद पहुंचे परिजन फैक्ट्री परिसर में धरना देकर बैठ गए। उन्होंने पुलिस पीएम के लिए लाशे नही उठने दी। परिजनों ने फैक्ट्री स्वामी समेत उसके परिजनों पर हत्या करने के गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने धरने पर बैठे परिजनों को समझाया और फिर उनकी मांगे मान ली इसके बाद पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मंगलवार की सुबह बंद मैंथा फैक्ट्री में तैनात सुरक्षा गार्ड थाना बिल्सी के गांव बसाबनपुर निवासी जोगेन्द्र पुत्र रामबहादुर, मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव मुरसैना खुर्द निवासी भानु यादव पुत्र श्रीपाल और कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव पसेई निवासी विवेक यादव पुत्र रजिस्टर सिंह संदिग्धावस्था में फैक्ट्री के गार्ड रूम में मृत अवस्था में पाए गए। जब एक साथ तीन गार्डो की मौत की खबर फैली तब आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। इस बीच परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने तीनों के शवों को देख कर हत्या का आरोप फैक्ट्री स्वामी पर लगाया। इस बीच पुलिस ने शवों को अपने कब्जें में लेकर पीएम के लिए भेजने का प्रयास किया जिस पर परिजन नाराज हो गए और कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठ गए। इस बीच पहुंचे उपजिलाधिकारी, सीओ उझानी और तहसीलदार ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन फैक्ट्री स्वामी और उसके साथियों के खिलाफ हत्या की कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। परिजनों ने इसके अलावा फैक्ट्री सीज करने, मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की। काफी देर तक हुई मान मनोव्बल के बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने परिजनों की मांगे मान ली तब कही जाकर परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए लाशे पुलिस को सौंपी।

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने फैक्ट्री मालिक और उसके भाई-पिता समेत मैनेजर पर दर्ज किया मुकदमा
उझानी। सुरक्षा गार्डो की लाशों को पीएम के लिए भेजने के बाद परिजनों ने पुलिस को फैक्ट्री स्वामी मनोज गोयल पुत्र ब्रजेन्द्र गोयल के अलावा उसके भाई नितीश गोयल और पिता ब्रजेन्द्र गोयल समेत राकेश नामक मैनेजर के अलावा अन्य के खिलाफ सुनियोजित तरीके से हत्या करने की तहरीर पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच में सबकुछ साफ हो जाएगा।

प्रशासन ने घटना के बाद फैक्ट्री को किया सीज
प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों के धरना, हंगामा और आरोपों के बाद उनकी मांगे मानते हुए फैक्ट्री सीज करने का निर्णय लेकर उसे सीज कर दिया। इस अवसर पर सीओ उझानी ने परिजनों के साथ हमदर्दी दिखाई और बोले कि जांच की जाएगी- आगजनी के बाद सीज फैक्ट्री में कामकाज कैसे शुरू हुआ।

कड़ी सुरक्षा के बीच डाक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम
पोस्टमार्टम हाउस पर कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच परिजनों की मांग पर डाक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!