उझानी

उझानी में परिजन छत पर सोते रहे, नीचे चोर सगे भाईयों के घरों को खंगाल कर लाखों की नकदी और जेवर चुरा ले गए

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज में पुलिस चैकी के समीप बीती देर रात एक घर में घुसे चोरों ने सगे भाईयों के कमरों को खंगाल डाला और लगभग तीन लाख की नकदी समेत लाखों का जेवर चोरी कर ले गए। वारदात के दौरान परिजन छत पर सोते रहे। आज सुबह जब वह जागे तब चोरी की वारदात की जानकारी हुई तब पुलिस को सूचना दी। गांव की पुलिस चैकी के समक्ष हुई चोरी की वारदात से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई है। पीड़ित भाईयों ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट खिलने की गुहार लगाई है।

गांव अब्दुल्लागंज निवासी ब्रहमानंद साहू और प्रमोद साहू का मकान पुलिस चैकी के समीप है। गुरू-शुक्रवार की रात चोर सगे भाईयों के मकान में घुस गए और दोनों भाईयों के कमरों को खंगाल डाला। चोरों ने ब्रहमानंद साहू के कमरे से बेटे की शादी को एकत्र कर अलमारी में रखे एक लाख 35 हजार रुपया की नकदी के अलावा उसकी पत्नी का सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन, दो अंगूठियां, हार, चांदी की पाजबें चोरी कर ली। चोरों ने ब्रहमानंद के भाई प्रमोद साहू का कमरा भी खंगाल डाला और सेफ में रखी एक लाख 40 हजार रुपया की नकदी के अलावा उसकी पत्नी का सोने का कीमती हार, चेन, चूड़ियां और चांदी के पाजेब आदि चोरी कर ली और फरार हो गए। बताते है कि वारदात के वक्त सभी परिजन गर्मी के चलते छत पर सो रहे थे और उन्हें चोरी की वारदात की भनक तक न लग सकी। आज सुबह जब परिजन जागे तब मुख्य दरवाजा खुला देख वह नीचे आए और कमरों में बिखरा पड़ा सामान देख परिजनों को चोरी की वारदात की जानकारी हुई। पीड़ित भाईयों ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी तब पुलिस ने मौका मुआयना किया। बताते हैं कि गांव की पुलिस चैकी के समीप हुई वारदात से ग्रामीणों मंे सनसनी और दहशत फैल गई है। यहां बताते चले कि एक दिन पूर्व ही रात में गांव फतेहपुर में चोरों ने दो भाईयों के कमरों से नकदी और मोबाइल समेत सोने का जेवर चोरी कर लिया था। ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रही चोरी की वारदातों से पूरे क्षेत्र में दहशत है और पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!