उझानी

उझानी में इंजन का पहिया टूटने पर उसकी चपेट में आकर मासूम की मौत

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव दहेमू में सोमवार की शाम चलते इंजन का पहिया टूटने से उसकी चपेट में आई छह साल की मासूम की मौत हो गई। बालिका की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

आज शाम लगभग चार बजे गांव निवासी लालमन साहू गांव के समीप अपने खेत पर इंजन चला कर फसल में पानी लगा रहा था। बताते है कि इसी दौरान इंजन के समीप लगे हैंड पम्प पर गांव निवासी वीरभान ठाकुर की छह साल की मासूम बेटी अनन्या पानी पीने आई। बताते हैं कि अनन्या हैंड पम्प चला ही रही थी कि अचानक इंजन का पहिया टूट गया और उसके टुकड़े नल पर पानी पी रही अनन्या पर जा गिरे जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं कि पहिया के टुकड़े आसपास के घरों में भी जा गिरे जिससे गांव में कोहराम मच गया।

बताते हैं कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने मृत मासूम के परिजनों को सूचना दी जिस पर वह रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने हादसे के चलते पुलिस को सूचना नही दी और मृत बालिका का गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया। इंजन का पहिया टूटने से हुए हादसे में बालिका की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!