उझानी,(बदायूं)। आज नगर की तमाम मस्जिदों में जुमा अलविदा की नमाज अदा की गई जिसमें कौम और मुल्क की खुशहाली और सलामती की दुआएं मांगी गई। अलविदा की नमाज में नमाजी ज्यादा होने की वजह से मस्जिदों के खुले हिस्से में जहां नमाज होती है वहां धूप से बचने के लिये शामियाने बांधे गये।
शुक्रवार को नगर की तमाम मस्जिदों में रमजान के आखिरी जुमा अलविदा की नमाज अदा की गई और मुल्क के लिये अमनो अमान व तरक्की की दुआएं मांगी गई। इस पाक महीने की फजीलत हर महीने से अलग है । जहां लोगों में ईद के आने की खुशी है वहीं लोगों में इस रहमत भरे महीने के जाने का गम है। अलविदा के मायने रुखसत करना है। अलविदा पाक महीने रमजान के आखिरी जुमा को कहते हैं । इसके बाद माहे रमजान में कोई दूसरा जुमा नहीं आता है इसलिए इसे अलविदा कहते हैं। जुमा अलविदा पर पुलिस फोर्स मुस्तैदी से तैनात रहा वहीं नगर पालिका परिषद ने साफ सफाई की व्यवस्था रखी ।