उझानी,(बदायूं)। नगर समेत पूरे क्षेेत्र में बिजली कटौती की सीमाएं पार हो जाने से जेष्ठय मास जैसी तपती गर्मी ने आम आदमी का जीना दुभर कर दिया है। 24 घंटों में महज कुछ घंटे ही बिजली मिलने से नागरिकों का दिन का चैन और रात की नींदेे उड़ गई है। आलम यह है कि नागरिक आधी रात तक सड़कों पर घूम कर बिजली सप्लाई का इंतजार करते रहते हैं। बिजली कटौती क्यों की जा रही है इस पर बोलने से विभागीय अधिकारी कतरा रहे है जिससे नागरिकों में विद्युत विभाग समेत नगर निवासी केन्द्रीय मंत्री, प्रशासन के प्रति रोष बढ़ता ही जा रहा है।
गत एक हफ्ता से नगर समेत पूरे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। कई दिनों से बिजली सप्लाई मौहल्ला वार दी जा रही है वह भी कुछ मिनटों के लिए। मौहल्लावार बिजली सप्लाई के दौरान स्थानीय स्तर पर होने वाले फाल्टों से कुछ मिनटों के लिए मिलने वाली बिजली भी गायब हो जाती है। स्थित यह हो गई है कि 24 घंटों में केवल कुछ ही घंटे बिजली की सप्लाई नगरवासियों को मिल रही है जो ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। बिजली सप्लाई न मिलने के कारण आम आदमी का जीवन लगातार प्रभावित होने लगा है। बिजली न मिलने की वजह से पेयजल की बड़ी किल्लत पैदा होने लगी है वही जेष्ठय मास जैसी गर्मी बिजली न मिलने पर आम आदमी का दिन का चैन और रात की नींदे ले उड़ी हैं। नागरिक तपती गर्मी में बेचैन नजर आते है वही आधी-आधी रात तक जाग कर बिजली आने का इंतजार करते रहते है। उझानी में बिजली की व्यवस्था अचानक क्यों चरमरा गई इसका जबाब स्थानीय स्तर पर विभाग का कोई भी अधिकारी देने को तैयार नही है। बिजली सप्लाई का शैड्यूल कंट्रोल रूम से तय है या स्थानीय स्तर पर कटौती की जा रही है इसके बारे में भी बिजली अधिकारी कर्मचारी बोलने से कतरा रहे है। नागरिकों का कहना है कि नगर में केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा का निवास स्थान है इसके बाद भी नगर को कुछ घंटे ही बिजली मिल रही है इसे उझानी का दुर्भाग्य कहा जाएगा। नागरिकों का कहना है कि वर्तमान की बिजली कटौती ने वर्ष 2007 के बसपा सरकार के कार्यकाल को याद करा दिया जिसमें सरकार के मंत्री उझानी के नाम से चिढ़ते थे और उन्होंने बिजली की सप्लाई को कुछ घंटे ही करा दिया था। बिजली की पैदा हुई समस्या के बारे में जानने का प्रयास जब अधिकारियों से किया गया तब किसी भी अधिकारी का मोबाइल न उठ सका अलबत्ता जेई सुनील कुमार से जब सम्पर्क हुआ तब उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने आदेेश दिया है कि कांबड़ यात्रा के मद्देनजर हाइवे के बिजली पोल और तार शिफ्ट किए जा रहे है लेकिन जब उनसे पूछा गया कि पोल शिफ्ट का मौहल्लें वार बिजली सप्लाई से क्या लेना देना है इस पर वह चुप्पी साध गए। नागरिकों ने प्रदेश सरकार के मुखिया आदित्यनाथ योगी से नगर की बिजली सप्लाई दुरूस्त कराएं जाने की मांग की है। इधर भाजपा के कोषाध्यक्ष मोहित राज शर्मा मोनू ने अधीक्षण अभियंता को पत्र भेज कर नगर की बिजली सप्लाई जल्द सही कराने की मांग की है।