डेढ़ माह में चोरी की चौथी वारदात, पुलिस बता रही है फर्जीबाड़ा
उझानी(बदायूं)। नगर की नवीन गल्ला मंडी परिसर में बुधवार को एक और आढ़ती की रुपयों से भरी गल्ला पेटी सक्रिय शातिर अपराधी चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात की भनक तक किसी को न लग सकी। रुपयों से भरी पेटी गायव देख आढ़ती ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने मौका मुआयना किया और लौट गई। कोतवाली पुलिस इसे व्यापारियों का फर्जीबाड़ा और आपसी मामला बता रही है। डेढ़ माह में चोरी की चौथी वारदात होने पर व्यापारियों में अपराधियों की दहशत व्याप्त हो गई है।
नगर के मौहल्ला श्रीनारायणगंज निवासी नंदराम शाक्य की नई गल्ला मंडी परिसर स्थित आस्था टेªडर्स नामक आढ़त से बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे रुपयों से भरी पेटी चोरी हो गई। अचानक पेटी के चोरी होने पर आढ़ती का भतीजे गोपाल ने शोर मचा कर आसपास के आढ़तियों को चोरी की जानकारी दी साथ ही पुलिस को सूचना दी। आढ़त से चोरी होने पर नंदराम शाक्य भी पहुंच गए। नंदराम ने बताया कि पेटी में एक लाख रुपया की नकदी के अलावा जरूरी कागजात थे। उन्होंने बताया कि उनका आपरेशन हुआ है इससे वह आढ़त पर नही आ पा रहे है और अपने भतीजेे गोपाल को भेज रहे हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को भी उन्होंने किसानांे को माल के भुगतान हेतु रुपया दिया था जो गल्ला पेटी में रखा हुआ था।
बताते हैं कि पीड़ित नंदराम ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने एवं चोरों को तलाशने की गुहार लगाई है। यहां बता दें कि उझानी की गल्ला मंडी चोरों के निशाने पर आ गई है और पुलिस हैं कि लगातार हो रही चोरियों को आपसी और फर्जीबाड़ा बता कर अपराधियों के हौंसले बुलंद कर रही है। नई गल्ला मंडी परिसर में डेढ़ माह में चोरी की यह चौथी वारदात है। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि कुछ चोरी नही है सब फर्जीबाड़ा है। उन्होंने बताया कि मंडी में कैमरें लग रहे हैं जिससे पुलिस को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज हुई चोरी का मामला थाने तक नही पहुंचा है केवल 112 को ही बताया गया होगा।