उझानी

उझानी में टै्रक्टर ने रौंदे ठेले खोमचे वाले, बालक पर गिरा खौलता तेल, गंभीर घायल, टला बड़ा हादसा

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर की कश्यप पुलिया के समीप लगने वाले मछली बाजार में खड़े ठेले-खोमचों को तेज गति के टै्रक्टर ने रौंद दिया जिससे कई ठेले क्षतिग्रस्त हो गए और इस दौरान एक मछली पकौड़ी के ठेले के समीप खड़ा दस वर्षीय बालक प्रदीप कढ़ाई का खौलता तेल गिर जाने के परिणाम स्वरूप गंभीर रूप से जल गया। घायल बालक को परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए हैं। हादसे पर पहुंची पुलिस ने चालक को मय टै्रक्टर के हिरासत में ले लिया है।

मूल रूप से कासगंज का रहने वाला रमेश कश्यप उझानी में अपने रिश्तेदारों की मदद से कश्यप पुलिया के समीप लगने वाले मछली बाजार में मछली पकौड़ी का ठेला लगाता है। इसके अलावा अन्य ठेले खौमचे भी इस बाजार में लगते हैं। बताते हैं कि बीती रात लगभग साढ़े 11 बजे अचानक आए तेज गति के टै्रक्टर ने मछली बाजार में लगे ठेले-खौमचों को रौंद डाला। इस हादसे में कई ठेले पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। बताते हैं कि इस दौरान रमेश के ठेले के पास खड़ा उसका पुत्र 10 वर्षीय प्रदीप कश्यप के ऊपर कढ़ाई का खौलता हुआ तेल जा गिरा जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गया।

बताते हैं कि हादसे के दौरान झुलसे बालक को उसका पिता नागरिकों के सहयोग से इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और चालक को मय टै्रक्टर के हिरासत में ले लिया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि न हो सकी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!