उझानी(बदायूं)। श्याम जयंती महोत्सव पर आयोजित श्याम जागरण में बीती रात से भोर तक श्याम भक्त भजनों की रसधार में डूबे नजर आए। कलाकारों ने एक से बढ कर एक श्याम भजन सुना कर भक्तों को भाव विभोर कर दिया।
शुक्रवार की रात हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर आयोजित श्याम जागरण का शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने खाटू श्याम की पूजा अर्चना करके कराया। पूजा अर्चना के बाद बाहर से आए कलाकारों ने श्याम भजनों की सुन्दर प्रस्तुति दी। कलाकारों ने श्याम भजनों की ऐसी रसधार बहाई की सैकड़ों की संख्या में मौजूद नर-नारी भक्त भोर (सुबह) होने तक नाचते और झूमते नजर आ रहे थे। जागरण के समापन पर श्याम बाबा की आरती हुई और प्रसाद का वितरण किया गया।