जनपद बदायूं

कार्य में उझानी की स्थिति खराब, डीएम ने दिए स्पष्टीकरण के निर्देश

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की।

बैठक में सीडीओ ने कहा कि कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों में दिव्यांगजन विद्यार्थियों के लिए रैम्प, शौचालय एवं हैण्डल अवश्य हों। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सहसवान की तर्ज पर कार्य कराए जाएं। उझानी में कार्य बेहद खराब पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण के निर्देश दिए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालयों में सीसीटीवी, लोहे की रॉड एवं मजबूत दरबाजे लगवाए जाएं। यह सभी कार्य जल्द पूर्ण कराएं। सीडीओ ने कहा कि जहां कार्य की स्थिति खराब है, जिन्होंने काम नहीं किया है, वहां के ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधान कार्यवाही को तैयार रहें। बड़ी-बड़ी ग्राम पंचायतों में जहां प्रगति शून्य हैं, उनके ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधानों के खिलाफ कार्यवाही करें। प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूर्ण करके 05 सितम्बर तक रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। जिन विद्यालयों में उपस्थिति सबसे अच्छी है, उनके शिक्षकों को बुलाकर सम्मानित किया जाए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!