जनपद बदायूं

बेकाबू कार ने छह साल की मासूम को रौंदा, मौत, कार के भी उड़े परखच्चें

कुंवरगांव,(बदायूं)। थाना सिविल लाइन के गांव दहेमी के समीप तेज गति की कार ने छह साल की मासूम को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार पेड़ से जा टकराई जिससे कार के भी परखच्चें उड़ गए। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।

थाना अलापुर के कस्बा ककराला निवासी संजय कश्यप अपने परिवार के साथ दहेमी गांव में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने आए हुए थे। बताते है कि संजय परिजनों के साथ आज सुबह लगभग दस बज वापस घर जाने के लिए दहेमी के यात्री शैड पर वाहन का इंतजार कर रहे थे इसी दौरान बदायूं की तरफ से आ रही एक बेकाबू कार ने संजय की छह वर्षीय पुत्री शिवांगी को अपनी चपेट मंे लेकर रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बतताते हैं कि कार इतनी तेज गति से थी टक्कर मारने के बाद आगे जाकर पेड़ और हाईटेंशन लाइन का एक खंबे में जा टकराई धमाके के साथ बिजली का खंबा भी टूट गया। धमाका सुनकर स्थानीय लोगों ने पहुंच कर पुलिस को सूचना दी जहां पुलिस ने पहुंच कर कार और कार चालक धर्मेंद्र को अपनी हिरासत में ले लिया है। और बच्ची को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल भेज दिया । पुलिस पहुंचने से पहले लोगों ने कार चालक की जमकर पिटाई लगा दी पुलिस ने पहुंच कर चालक बचाया। जानकारी के मुताबिक कार एक मैंथा तेल व्यापारी की है। कार स्वामी ने बताया कि कार में रखे 28हजार रुपए पुलिस पहुंचने से पहले ही गायब हो गए। पुलिस ने कार स्वामी के आरोपों की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!