उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में बरेली-मथुरा हाइवे पर आज सुबह श्रद्धालुओं से भरे टैम्पों में तेज रफ्तार की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप टैम्पों खाई में जा गिरा। हादसे में एक मासूम बच्चें समेत टैम्पो चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक दर्जन के करीब श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उझानी अस्पताल भेजा जहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है जबकि मृतकों के शवो का पोस्टमार्टम कराया गया है।
गुरूवार की सुबह बुध पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे टैम्पो को कासगंज की ओर जा रही तेज गति की रोडवेज बस ने बीएम हाइवे पर करूआपुल के समीप साइड से टक्कर मार दी जिससे श्रद्धालुओं से भरा टैम्पो खाई मंे जा गिरा। बताते हैं कि हादसे को अंजाम देने के बाद रोडवेज बस चालक मय वाहन के फरार हो गया जिसे लोगों की सूचना पर पुलिस ने कछला से मय चालक के अपने हिरासत में ले लिया है। बताते हैं कि हादसे पर श्रद्धालुओं में मची चीख पुकार पर ग्रामीण और राहगीर एकत्र हो गए और टैम्पो में फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इस बीच हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई और सभी घायलो को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेज दिया। इस दौरान टैम्पो चालक 28 वर्षीय मोनू अली उर्फ मोहसिन अली पुत्र मुन्ना अली निवासी लक्ष्मनगंज चंदौसी जिला संभल और उझानी के गांव संजरपुर गुलाल निवासी अमित कुमार का 8 वर्षीय मासूम पुत्र बसंत की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवो को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। टैम्पो चालक मोहसिन अली इन दिनों किन्नर पत्नी के साथ बदायूं में रह रहा था। चालक और मासूम बच्चें की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया है। मासूम की मौत पर परिजनों का विलाप रूकने का नाम नही ले रहा है।
हादसे में यह हुए हैं घायल
हादसे में एक ही परिवार की अंजलि, आरती, सत्यम, शिवम और भारती अपनी मां मनीना देवी और पिता राजेन्द्र के साथ घायल हुए है। इसके अलावा संजरपुर निवासी महेश समेत अन्य श्रद्धालु इस हादसे में घायल हुए है। सभी घायल और मृत बालक बुध पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर गए थे जहां से लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए।