मथुरा/बदायूं। विद्या भारती ब्रज प्रदेश के संगठन मंत्री हरी शंकर ने कहा है कि विद्या भारती से संबद्ध प्रांत में सभी समितियों के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर 39052 परिवारों में यज्ञ किए गए जिसमें 183250 व्यक्तियों ने सहभागिता की ।
उन्होंने बताया की यज्ञ में समिधा के रूप में जड़ी बूटियों से निर्मित धूप की आहुतियां दी गईं। यज्ञ से संपूर्ण वायुमंडल शुद्ध होता है जिससे जन जीवन के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव होता है । सरस्वती शिशु मन्दिर एवं विद्या मंदिर शिक्षा के साथ.साथ बच्चों को सामाजिक सरोकार के विविध क्रिया कलाप कराते रहते हैं जिससे बच्चे सक्रिय होकर सामाजिक दायित्वों का कुशलता से निर्वहन करते हैं। पर्यावरण संरक्षण के अनेक आयामों का व्यावहारिक प्रशिक्षण विद्या भारती के विद्यालयों में होता है। यज्ञ में भारतीय शिक्षा समिति एभारतीय शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र, जन शिक्षा समिति, शिशु शिक्षा समिति एवं भारतीय श्री विद्या परिषद के विद्यालयों ने भाग लिया । यह सभी समितियां विद्या भारती ब्रज प्रदेश के मार्गदर्शन में शिक्षा क्षेत्र में कार्य कर रही है।
Up Namaste > Blog > उत्तर प्रदेश > विद्या भारती के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर39052 परिवारों ने किये यज्ञ
विद्या भारती के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर39052 परिवारों ने किये यज्ञ
Pawan VermaJune 10, 2021
posted on
