उझानी

मेगा अभियान के तहत स्वास्थ विभाग ने 23 सौ से अधिक लोगों के लगाई वैक्सीन

उझानी,(बदायूं)। स्वास्थ विभाग ने आज कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए मेेगा अभियान चलाया जिसके तहत पूरे दिन में क्षेत्र भर के 2321 नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई। भारी बरसात के चलते मेगा अभियान में दिक्कतें सामने आई थी लेकिन इसके बाद भी नागरिकों ने शिविरों में पहुंच कर कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन लगवाई।

सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के चिकित्साधिक्षक डा. निरंजन सिंह ने बताया कि आज शासन के निर्देेशानुसार कोरोना से जंग लड़ने के लिए नागरिकों को वैक्सीनेट करने के लिए उझानी क्षेत्र के नगर समेत विभिन्न ग्रामों में 40 शिविर लगाएं गए। श्री सिंह ने बताया कि भारी बरसात के बाबजूद नागरिकों ने केन्द्रों पर पहुंच कर कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगवाई। श्री सिंह ने बताया कि वैक्सील लगाने का काम जारी रहेगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!