उझानी

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के चार सीएचसी पर गुरूवार को लगेंगे परामर्श शिविर

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शुरू किए गए परामर्श शिविर अब प्रत्येक गुरूवार को जनपद के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मन चेतना दिवस के रूप में आयोजित किए जाएंगे।

मुख्यचिकित्साधिकारी डा. प्रदीप वाष्र्णेय ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि मानसिक रोगियों को परामर्श देने एवं समाज के प्रति उन्हें जागरूक करने के लिए जनपद के उझानी, जगत, बिसौली और बिनावर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर अब प्रत्येक गुरूवार को मन चेतना दिवस आयोजित किया जाएगा जिसमें मानसिक रोगों का इलाज करने वाले डाक्टर मानसिक रोगियों को परामर्श देंगे। मानसिक चिकित्सक विशेषकर उन मरीजों को परामर्श देंगे जिसमें मरीज आत्म हत्या या आत्महत्या के प्रयास के विचारों से ओतप्रोत रहते हैं। डा. प्रदीप ने बताया कि ऐसे मरीजों को गठित टीम समय रहते उनका मार्ग दर्शन कर इलाज भी करेंगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की आशा और एएनएम समाज में रह कर मानसिक रोगों से लोगों को जागरूक करेंगी और आत्महत्या के प्रयास तथा विचार वाले मानसिक रोगियों को चिंहित कर ऐसे मानसिक मरीजों को उपचार और परामर्श देंगी। उन्होंने बताया कि नकारात्मक विचार, मन का उदास रहना, आत्मसम्मान में कमी, समाज से कटे रहना या खुद को समाज से अलग कर लेना मानसिक रोगों के लक्षण होते है जिन्हें स्वास्थ्य विभाग दूर करने का प्रयास करेंगा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!