उझानी

केन्द्रीय मंत्री ने गंगा आरती स्थल पर टीन शेड के लिए 11 लाख रुपया देने की घोषणा की

उझानी,(बदायूं)। केन्द्रीय सहकारिता एवं पूर्वोत्तर विकास राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने आज कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर होने वाली आरती स्थल पर टीन शेड डलवाने के लिए 11 लाख रुपया देने की घोषणा की। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आरती स्थल पर टीन शेड पड़ने से आरती के दौरान बरसात आदि से मुक्ति मिल सकेगी।

रविवार की सुबह श्री गंगा आरती सेवा समिति के सदस्यों ने केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा के आवास पर मुलाकात की। समिति के सदस्य किशन शर्मा ने बताया कि सभी सदस्यों ने केन्द्रीय मंत्री के समक्ष गंगा तट पर नियमित रूप से होने वाली आरती के लिए एक मंच का प्रस्ताव रखा ताकि बरसात आदि के दौरान आरती निर्विध्न रूप से हो सके। केन्द्रीय मंत्री ने सदस्यों के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगाते हुए आरती स्थल पर मंच के साथ टीन शेड डालवाने हेतु राज्यसभा सांसद निधि से 11 लाख रुपया देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आरती स्थल पर अन्य आवश्यकताओं को भी पूरा करने में वह पीछे नही हटेंगे। श्री वर्मा की घोषणा पर समिति के सदस्यों ने आभार जताया। इस मौके पर हरी अग्रवाल, सौरभ शर्मा, मुनीश अग्रवाल और किशन शर्मा, मोहित राज शर्मा मोनू समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!