उझानी,(बदायूं)। केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ नगर पालिका परिषद परिसर में बने बूथ पर पहुंच कर मतदान किया।
मतदान के बाद बूथ से बाहर आए केन्द्रीय मंत्री श्री वर्मा ने पत्रकारों के समक्ष दावा किया कि बदायूं जनपद में सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा अपनी जीत दर्ज कराएंगी और प्रदेश भर में तीन सौ से अधिक सीटे जीत कर ऐतिहासिक विजय के बाद सरकार बनाने जा रही है। मतदान के बाद केन्द्रीय मंत्री श्री वर्मा ने पालिका के उमंग पार्क में आधा घंटे से अधिक बिताया तब विपक्षियों में चर्चा शुरू हो गई कि वह भाजपा प्रत्याशियों को लाभ पहुंचाने के लिए बूथ के समीप पार्क में डटे हुए हैं।