उझानी

केन्द्रीय मंत्री ने लउआ गांव में किए विकास कार्यो के शिलन्यास और लोकापर्ण

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने आज ब्लाक क्षेत्र के गांव लउआ पहुंच कर प्राथमिक विद्यालय के जीर्णोद्धार कराए मुख्य द्वार समेत ग्राम पंचायत में कराए जाने वाले कार्यो एवं पूर्ण हो चुके विकास कार्यो का शिलन्यास एवं लोकपर्ण किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने प्राथमिक स्कूल में तकनीकि एवं उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले प्रधान एवं अध्यापकों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि अब ग्रामीण स्तर पर बच्चों को पढ़ाई का अच्छा माहौल मिल सकेगा।

गांव के प्रधान पंकज सक्सेना द्वारा गांव मंे कराएं गए विकास कार्यो एवं कराएं जाने निर्माण कार्यो के लोकापर्ण एवं शिलन्यास केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने किया। इससे पूर्व प्रधान पंकज सक्सेना और उनके भाई वरिष्ठ पत्रकार संजीव सक्सेना द्वारा अपने माता पिता की स्मृति में प्राथमिक विद्यालय लउआ के मुख्य द्वार के कराएं गए जीर्णोद्धार का केन्द्रीय मंत्री श्री वर्मा ने फीता काट कर उद्घाटन किया। श्री वर्मा ने प्राथमिक विद्यालय की बदली सूरत के लिए प्रधान पंकज सक्सेना और अध्यापकों को साधुवाद देते हुए कहा कि प्रधान द्वारा प्राथमिक स्कूल में शिक्षा के लिए उपलब्ध कराई गई वैज्ञानिक एवं तकनीकि सुविधाओं का लाभ अब ग्रामीण स्तर के बच्चें उठा कर अपनी नींब मजबूत कर सकेंगे। श्री वर्मा ने स्कूल परिसर में आयोजित जनसभा में कहा कि योगी सरकार की प्राथमिकताओं मंे ग्रामीण इलाकों का सर्वागीण विकास शामिल है। इस अवसर पर प्रधान पंकज सक्सेना ने कहा कि उन्होंनेे प्रधान बनते ही ग्रामीणों बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने का संकल्प लिया था जो अब पूरी होती जा रही है। संचालन संजीव रूप ने किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक मुकेश शर्मा, अरविन्द दीक्षित, सुशील सिंह, धीरज सक्सेना, अरविन्द मोहन सक्सेना, सत्यवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, हेतसिंह, गिरीश सिसौदिया, सुशील सक्सेना, राजेश्वर सिंह पटेल, विक्रम सक्सेना, जयपाल थरेजा, ओम थरेजा समेत भारी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!