उत्तर प्रदेश

केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री ने अपने राजनैतिक गुरू एवं पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और अपने राजनैतिक गुरू कल्याण सिंह के निधन पर लखनऊ पहुंचे केन्द्रीय सहकारिता एवं पूर्वोत्तर विकास राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने दिवंगत कल्याण सिंह को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री वर्मा ने उनके निधन को राष्ट्र की बड़ी क्षति बताया है।
आज तड़के लखनऊ पहुंचे केन्द्रीय सहकारिता पूर्वोत्तर विकास राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने अपने राजनैतिक गुरू और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण के आवास पर पहुंच कर उनके अंतिम दर्शन किए और उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्वांजलि अर्पित की। श्री वर्मा ने इस दौरान परिजनों से मिल कर संवेदनाएं व्यक्त की। केन्द्रीय मंत्री अंतेष्टी होने तक अपने राजनैतिक गुरू दिवंगत कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर के साथ ही रहेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!