बदायूं। लालपुल के पास स्थित बड़े सरकार की दरगाह परिसर में एक अज्ञात बुर्जुग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव मिलनने की सूचना पर मौके पर पहुंचने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रविवार को कोतवाली क्षेत्र के लालपुल के पास स्थित बड़े सरकार की दरगाह परिसर में एक तखत पर एक 65 वर्षे अज्ञात बुर्जुग की मौत हो गई। वहां के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरगाह पर मौजूद लोगों से शव के शिनाख्त के प्रयास किए मगर अज्ञात बुजुर्ग का कोई पता नही चल सका इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस अज्ञात बुर्जुग की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। पुलिस का मानना है उसकी हार्टअटैक से मौत हुई है फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।