उझानी

उझानी में अज्ञात वाहन ने बीएम हाइवे पर रौंदा किशोर, शिनाख्त नही, पुलिस ने शव पीएम को भेजा

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला के समीप बरेली-मथुरा हाइवे पर बीती रात किसी समय अज्ञात वाहन ने एक किशोर को रौंद दिया जिससे उसकी कुचल कर मौत हो गई। आज सुबह हाइवे पर कुचला शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया और उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए है।

शुक्रवार की तड़के कछला के समीप एक पैट्रोल पम्प के सामने बीएम हाइवे पर एक किशोर का कुचला शव पड़े होने से राहगीरों और नागरिकों में सनसनी फैल गई। नागरिकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए मगर उसकी शिनाख्त न हो सकी तब कछला चैकी पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि बीती रात किसी समय किशोर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया होगा जिससे उसकी कुचल कर मौत हो गई। मृतक किशोर का चेहरा क्षत विक्षत हो जाने के कारण उसकी शिनाख्त में दिक्कते आ रही है। कछला चैकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 16 वर्ष की है और उसकी पहचान नही हो सकी है। उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!