जनपद बदायूं

अज्ञात वाहन ने रौंदे बाइक सवार, एक की मौत दूसरा घायल, युवक की मौत से परिवार में कोहराम

बदायूं। इस्लामनगर थाना क्षेत्र में शनिवार देरशाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिसमें बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी रुदायन भेजा जहां एक युवक को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे घायल का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र के गांव चितौरा निवासी सूरज (26) पुत्र मुन्नूलाल अपने साथी जगदीप निवासी कन्हैटा थाना बहजोई के साथ अपने दोस्त की बारात में शामिल होने जा रहा था। दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। मृतक के भाई पिंटू ने बताया कि सूरज घर वालों से बारात में जाने की बात कहकर घर से निकला था। वह अपने दोस्त के साथ बारात में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार युवक इस्लामनगर क्षेत्र के गांव कंधरपुर के नजदीक पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी रुदायन भेजा। जहां सूरज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल जगदीप का उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी। जिस पर परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!