वजीरगंज,(बदायूं)। थाना क्षेत्र के मेरठ फरूखाबाद राजमार्ग स्थित ग्राम नदवारी की पुलिया के समीप आज तड़के सड़क पार कर रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
जनपद मुरादाबाद के थाना क्षेत्र बिलारी के ग्राम मिलक निवासी ग्रंथ का 22 वर्षीय पुत्र विनीत ईंट भट्ठे पर ट्रैक्टर चालक के तौर पर मजदूरी करता था। मृतक रोजाना ट्रैक्टर ट्राली में ईंट लाद कर सैदपुर तथा वजीरगंज क्षेत्र में बेचा करता था। देर हो जाने पर सड़क किनारे ट्रैक्टर खड़ा करके आसपास ही सो जाया करता था। बुधवार की रात उसने ट्रैक्टर नदवारी की पुलिया के समीप खड़ा कर सड़क किनारे ही सो गया। गुरुवार सुबह तड़के लघुशंका को उठा और सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस उसे इलाज़ के लिए सीएचसी लाई जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पंचायतनामा भर कर पीएम को भेज दिया है।