बदायूं। स्काउट भवन एंव प्रशिक्षण केंद्र में उप्र राजकीय सिविल पेन्शनर्स परिषद का स्थापना दिवस एंव संस्थापक श्री त्रिपुरारी सरन का जन्मन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडीएम श्रीमती ऋतु पुनिया ने पेंशनर्सो की समस्याओं के निवारण का आश्वसन दिया।
कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों के अलावा स्काउट गाइड को भी सम्मानित किया गया।
स्काउट भवन में आयोजित स्थापना और जन्मोत्वस कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी श्रीमती ऋतु पुनिया ने कराया। इस अवसर पर वरिष्ठ पेंशनर प्रताप सिंह आचार्य तथा प्यारेलाल को सम्मानित किया गया। इसके अलावा मेधावी विद्यार्थी दिव्यांश पटेल, पूजा राठौर, श्रेष्ठ स्काउट सुमित कुमार, गाइड मोहिनी सक्सेेना को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पेंशनर्स ने अपनी समस्याओं को एडीएम श्रीमती पूनिया को बताया और उसके निराकरण की मांग की जिस पर श्रीमती पूनिया ने पेन्शनर्स की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर स्काउट के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेशचंद्र सक्सेना, न्युरोसर्जन डा. रनवीर सिंह, जिला संगठन आयुक्त स्काउट मोहम्मद असरार, कवि महेश मित्र, तथा परिषद के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश शर्मा, महामंत्री सुजान सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष गुलाब सिंह राठौर, संरक्षक भीमसेन सागर, प्यारे सिंह यादव, संतोष कुमार, राधेश्याम, देवेश मिश्रा आदि पेन्शनर्स उपस्थित रहे। इस मौके पर महेश मित्र, प्यारे सिंह यादव व देवेश ने काव्य पाठ किया। संचालन सुरेश चंद्र ने किया। इस मौके पर संतोष शर्मा, सुजान सिंह राठौर का खास सहयोग रहा।