बिल्सी

बिल्सी में शुरू हुआ किशोरों को वैक्सीन लगाना

बिल्सी,(बदायूं)। देश भर में एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए सरकार ने किशोरों का वैक्सीनेशन कराने का निर्णय लिया जिसके तहत बिल्सी नगर में किशोरों को स्कूल और स्वास्थ्य केन्द्र पर वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

कोविड टीकाकरण को लेकर स्कूल के बच्चों में बेहद उत्साह देखा जा रहा है। आज नगर के नन्नूमल जैन इंटर कालेज में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने यहां 15 से 18 तक आयु के सौ बच्चों का टीकाकरण किया। जिसमें प्रधानाचार्य राजेश कुमार गुप्ता के अलावा लवकुमार, अजय गिरि, सुधाकर शर्मा, विपिन कुमार, अक्षय कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा। इधर भूदेवी वार्ष्णेय इंटर कालेज में 98 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई। इससे पहले बीते दिन भी सौ बच्चों को यहां टीकाकरण किया गया। यह जानकारी अमित कुमार माहेश्वरी ने दी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!