बिसौली,(बदायूं)। मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने के लिए एसडीएम ज्योति शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक कर बच्चों के टीकाकरण में कोई ढिलाई नही बरतने के निर्देश दिए।
तहसील परिसर स्थित अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में एसडीएम ने आगामी 7 मार्च से 15 मार्च तक छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण कार्य में कोई ढील न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि टीकाकरण कार्य तय समय सीमा के अंदर पूर्ण हो जाना चाहिए। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डा. रोहित कुमार, डा. फिरासत अली, डा. शिवेन्द्र कुमार, बीपीएम कौशल शर्मा, सुभाष सिंह आदि मौजूद रहे।