बिल्सी,(बदायूं)। शुक्रवार को अंबियापुर ब्लॉक क्षेत्र के 19 बूथों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिसमें सभी लोगों ने अपने.अपने बूथों पर टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेने को काफी उत्साह दिखाते हुए 3468 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
सीएचसी पर तैनात एमपीडब्ल्यू शशिकांत ने बताया कि बिल्सी सीएचसी.360, बेहटा गुसाई.130, रिसौली.144, बेहटाजवी.210, खैरातीनगर.200, हैवतपुर.200, सिमर्रा भोजपुर.189, नगला डल्लू.213, नगला शाहवाद.197, बैरमई बुजुर्ग.210, गुधनी.211, वनबेहटा.151, सिरासौल.210, केसरपुर.150, सिरतौल.129, निजामपुर.210, बांसबरोलिया.210 लोगों को डोज लगाई गई। आज यहां विभाग की ओर से 5000 लोगो को टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसके सापेक्ष 3468 लोगों के वैक्सीन लगाई गई है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > बिल्सी > वैक्सीन को चलाएं गए अभियान में 3468 लोगों को लगाई गई वैक्सीन