बिसौली।(बदायूं)। नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की बेटियों ने जिले में नाम रोशन किया है। कालेज की छात्रा वैष्णवी ने हाईस्कूल परीक्षा में 93.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टाप किया है। वहीं इसी कालेज की तान्या गुप्ता ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में सातवां स्थान पाया है। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में वजीरगंज की प्रियांशी शर्मा ने 88.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से जिले में पहला स्थान पाया है।
हाईस्कूल की जिला टापर वैष्णवी मूल रूप से जिला शिकोहाबाद की निवासी है। उनके पिता नवीन किशोर किसान हैं। वैष्णवी अपने ताऊ शिक्षक जसवंत के साथ रहकर सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ाई कर रही हैं। वैष्णवी ने इस उपलब्धि का श्रेय गुरूओें और माता पिता को दिया है। वहीं मूल रूप से कस्बा मुड़िया धुरेकी निवासी हिमांशु गुप्ता की बेटी तान्या वर्तमान में नगर के मोहल्ला ठाकुरान में रहती हैं। तान्या ने अपने विद्यालय में दूसरा और जिले में सातवां स्थान प्राप्त किया है। बेटियों की उपलब्धि पर परिजनों में खुशी की लहर है।