इससे पूर्व कछला से सावन मेला में बड़ी संख्या में बाइकें हो चुकी हैं चोरी, बाइकों का पता नही लगा सकी है पुलिस
उझानी(बदायूं)। पुलिस की लाहपरवाही और अपराधों की रोकथाम करने के बजाय आराम फरमाने वाली पुलिस की निष्क्रियता का लाभ उठा कर क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोरों ने एक ही रात में नगर के अलग-अलग स्थानों से दो कारें चोरी कर ली और लेकर फरार हो गए। कारों की चोरी होने की जानकारी पर वाहन स्वामियों ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी है। वाहन स्वामियों का आरोप है कि पुलिस उनकी सुनवाई नही कर रही है जबकि प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि कार चोरी के मुकद्दमें दर्ज कर लिए गए हैं। क्षेत्र में लगातार हो रहे वाहन चोरी की वारदातों से वाहन स्वामियों में चोरों की दहशत पैदा हो गई है।
नगर के मौहल्ला नझियाई निवासी धीरज पुत्र बाबूराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा हैं कि उसकी ईको कार उसके मौहल्लें में डा. भोलानाथ चौक में मंदिर के समीप खड़ी थी। धीरज का कहना हैं कि बीती रात लगभग 10 बजे उसने कार को लॉक करके खड़ा किया था। धीरज का कहना हैं कि गुरूवार की सुबह जब वह घर से टहलनें निकला तब गाड़ी को गायब देख कर उसे चोरी का अहसास हुआ और उसने आसपास पता किया लेकिन कुछ पता न चला तब उसने 112 पीआरवी पुलिस को सूचना दी। धीरज का कहना हैं कि कार को बीती रात किसी समय वाहन चोर चोरी कर ले गए हैं। उसनने बताया कि वह कार किराए पर चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता हैं लेकिन कार चोरी हो जाने से उसके परिवार के जीवन यापन में तमाम बाधाएं आने लगेगी।
कार चोरी की दूसरी वारदात गंजशहीदा इलाके की मस्जिद के समीप हुई है। यहां मौहल्ला गंजशहीदा निवासी शमशुल हसन पुत्र अनवार हुसैन की सेंट्रों कार कछला रोड पर मस्जिद के पास खड़ी हुई थी जिसका लॉक तोड़ कर वाहन चोर चोरी कर अपने साथ ले गए। उसने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा हैं कि कार उसकी पत्नी के नाम पंजीकृत है। बताते हैं कि कार चोरी की वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है जिसमें बीती रात लगभग पौन बजे चोर कार चोरी करके ले जाते नजर आ रहे हैं। एक रात में दो कारें चोरी होने से नगर में सनसनी फैल गई है और वाहन स्वामी दहशतजदा हो गए है। चोरी गई कारों के स्वामियों का कहना हैं कि पुलिस उनकी सुनवाई नही कर रही है और न ही रिपोर्ट दर्ज कर रही है। इस मामले में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि कारें चोरी का मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
यहां बताते चले कि इससे पूर्व क्षेत्र के कछला से सावन मेला के दौरान बड़ी संख्या में बाइकें चोरी हो चुकी है लेकिन पुलिस उझानी क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पता लगाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। वाहन चोर आए दिन वाहनों की चोरियां कर वाहन स्वामियों को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे है और पलिस हैं कि वाहन चोरों को पकड़ने के बजाय मूक दर्शक बनी तमाशा देख रही है।