उझानी

विहिप ने नवरात्रों के मद्देनजर विभिन्न मंदिरों के समीप से अण्डा-मीट के ठेले हटवाने को दिया ज्ञापन

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पुलिस को ज्ञापन देकर नगर के विभिन्न मंदिरों के पास लगने वाले अण्डा-मीट और मछली आदि के ठेले हटवाने की मांग की है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि मांसाहारी ठेलों से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ती है।

विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता बीती शाम को कोतवाली पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक हरपाल बाल्यिान को ज्ञापन देकर नगर के पुराने बिजली घर परिसर में बने मंदिर के बाहर लगने वाले अण्डा मीट आदि के ठेले हटवाएं जाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने इसके अलावा कश्यप बस्ती में बने शनि देव मंदिर के पास लगने वाले मछली बाजार और बरी बाइपास के मनोकामना मंदिर के पास लगने वाले मांसाहारी ठेलों को भी तत्काल हटवाने की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि शनिवार से नवदुर्गा का पवित्र और पावन पर्व शुरू हो रहे हैं इसके अलावा रामनवमी व अन्य पर्व भी है ऐसी स्थिति में मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को मांसाहारी ठेलों पर होने वाली गंदगी से भारी दिक्कतें उठानी पड़ती है। ज्ञापन देने वालो में शिवम शर्मा, धीरेन्द्र सोलंकी, अभिषेक चैहान, अनुभव यादव, विहिप जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा आदि शामिल थे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!