उझानी

शातिरों ने व्यापारी का एटीएम कार्ड बदल कर उड़ाए बीस हजार रुपया

Up Namaste

उझानी, (बदायूं) । नगर के ओरियंटल बैंक के एटीएम मंे रुपया निकालने पहुंचे व्यापारी का उच्चकों ने एटीएम बदल लिया और दूसरे बैंक के एटीएम से बीस हजार रुपया उसके खाते से निकाल लिए। पीड़ित को जब रुपया निकाले जाने का मैसिज आया तब उसने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर देकर उच्चकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।
नगर के नझियाई मौहल्ला निवासी व्यापारी मनोज गुप्ता ने ओरियंटल बैंक की शाखा से नया एटीएम कार्ड जारी कराया था जिसेे वह शुरू कराने के लिए आज बैंक में लगेे एटीमए पर गए। बताते है कि व्यापारी ने एटीएम शुरू कराने के लिए कार्ड उसमें डाला तभी अचानक तकनीकि दिक्कत आने पर वह सफल नही हो सके। बताते है कि इस दौरान दो युवक एटीएम में खड़े हुए थे उन्होंने व्यापारी को झांसे में लेकर एटीएम कार्ड बदल दिया और वहां से चले गए। पीड़ित व्यापारी गुप्ता ने बताया कि जब उन्होंने अपना एटीएम देखा तब उसे बदला देख कर वह हैरान रह गए। उन्होंने कार्ड बदलने पर बैंक के अंदर जाकर बैंक कर्मियों को बताया इस बीच उनके पास मोबाइल पर मैसिज आया कि उनके खाते से एसबीआई के एटीएम से बीस हजार रुपया निकाल लिए गए है। खाते से रुपया निकाले जाने के बाद वह कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर उच्चकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!