सहसवान

सहसवान में लेखपाल का रिश्वत लेते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, एसडीएम बोले जांच के बाद होगी कार्रवाई

Up Namaste

सहसवान,(बदायूं)। तहसील क्षेत्र के गांव आरिफपुर भगता नगला पर तैनात लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में किसान अपने काम कराने की बात करता है। लेखपाल एक किसान से काम के बदले में रुपयों की मांग करता है और उसे मिल भी जाते हैं लेकिन किसान बार बार चक्कर काटने के बाद भी काम ना करने पर उसका वीडियो भी बना लेता है। एसडीएम महिपाल सिंह ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि एक किसान विरासत दर्ज कराने के लिए काफी दिनों से लेखपाल के चक्कर काट रहा था। लेखपाल लगातार टालमटोल कर रहा था। ग्रामीण ने मजबूर होकर रुपए देने का मन बनाया। साथ ही उसने लेखपाल की करतूतों को उजागर करने के लिए उसकी वीडियो भी बना ली। वीडियो में जब वह लेखपाल के पास पहुंचता है तो लेखपाल उससे पांच उंगलियां उठाकर रुपए देने का इशारा करता है। इसके बाद किसान उसे कुछ रुपए दे रहा है जो वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। ऐसे तमाम किसान हैं जो अपनी मेड नपत, विरासत जैसे तमाम काम के लिए तहसील में भटकते रहते हैं। कभी अधिकारियों कभी लेखपाल, कानूनगो के पास चक्कर लगाते हैं। थक हार कर अपने घर बैठ जाते हैं उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं होता। अब देखना यह है वीडियो वायरल होने के बाद लेखपाल के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है। इस बाबत एसडीएम महिपाल सिंह से बात की तो उनका कहना था की वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!