जनपद बदायूं

कादरचौक के गांव सकरी में निकले कोबरा नाग-नागिन के जोड़े को विकेन्द्र ने बचाया, जंगल में छोड़ा

Up Namaste

बदायूं। जनपद के ब्लाक कादरचौक के गांव सकरी में बीते शाम निकले कोबरा नाग-नागिन के जोड़े को बदायूं निवासी विकेन्द्र शर्मा ने ग्रामीणों के कोप से बचा कर उन्हें सुरक्षित पकड़ने के बाद जंगल में छोड़ दिया। श्री शर्मा ने सांप के जोड़े को बचाने के लिए पुलिस की मदद ली और कब्र के अंदर घुस को नागिन को सुरक्षित निकाला।

बदायूं के मौहल्ला कल्याण नगर निवासी पशु प्रेमी विकेन्द्र शर्मा को किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि कादरचौक के गांव सकरी में कोबरा नाग-नागिन का जोड़ा निकला है और ग्रामीण जोड़े को मारने के लिए घेरे खड़े हैं। इस सूचना पर श्री शर्मा बगैर देर करें गांव सकरी पहुंच गए और सांप के जोड़े को घेरे खड़े ग्रामीणों से बातचीत कर बताया कि वह सांप के जोड़े को पकड़ लेंगे लेकिन ग्रामीण नही माने और जोड़े को मारने पर अड़े रहे। बताते है कि श्री शर्मा ने ग्रामीणों के न मानने पर पुलिस को सूचना दी जिस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और फिर ग्रामीणों को समझाया तब ग्रामीण माने। बताते है कि श्री शर्मा ने कण्डो के अंदर घुसे कोबरा नाग को पकड़ लिया और उसे थैले में बंद कर दिया लेकिन इस बीच नागिन एक कब्र में घुस गई तब श्री शर्मा ने कब्र खोद कर उसके अंदर घुस कर नागिन को पकड़ लिया और फिर उसे भी थैले में बंद कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। कोबरा सांप के जोड़े को पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सांप का जोड़ा पकड़ा नही जाता तो वह किसी भी ग्रामीण की जान को भारी पड़ सकते थे। ग्रामीणों ने पश प्रेमी श्री शर्मा की खुले मन से सराहना करते हुए कहा कि उनके कारण सांप और ग्रामीण दोनों सुरक्षित बच गए।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!