जनपद बदायूं

ग्राम रोजगार सेवकों ने अपनी मांगों को लेकर विकास भवन पर किया जोरदार प्रदर्शन, शुरू किया धरना

बदायूं। ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आवाहन पर विकास भवन बदायूं में भारी संख्या में ग्राम रोजगार सेवकों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए अनिश्चित कालीन धरना प्रारंभ कर दिया। इस दौरान ग्राम रोजगार सेवकों ने मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर उनकी मांगों को पूरा किए जाने की मांग की।

ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शेरसिंह यादव ने धरने को संबोधित करते हुए कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4 अक्टूबर को राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना सम्मेलन में एचआर पॉलिसी, ग्राम रोजगार सेवकों के जॉब चार्ट में अन्य कार्यों को जोड़ना तथा ग्राम रोजगार सेवकों की सेवा समाप्ति का अधिकार डीसी मनरेगा को देने की घोषणा की थी लेकिन 3 माह होने के बाबजूद शासन ने अभी तक कोई शासनादेश निर्गत नहीं किया है जिससे रोजगार सेवकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धरना प्रदर्शन कर रहे रोजगार सेवकों का कहना है कि जब तक के शासनादेश निर्गत नहीं किए जाएंगे तब तक आंदोलन चलता रहेगा इसके साथ साथ हमारी 12 सूत्रीय मांगों पर सरकार तत्काल विचार करें। धरने में राजकिशोर शाक्य, वेदपाल, इंदरजीत सिंह, श्यामसिंह यादव, मनुज मौर्य, राहुलदेव, देवेन्द्र सिंह फ्राजुल खान, मौ0इस्लाम, नीलेश यादव, चरनसिंह, सुखमेन्द्र यादव, श्योराज सिंह, विनोद यादव, गिरीश यादव, श्यामवीर सिंह, सुधीर कुमार सिंह, रवि यादव, श्याम सिंह यादव, लायकसिंह, अवनीश यादव, समेत सैकडो़ ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!