उझानी, (बदायूं)। कछला गंगा घाट पर शमशान के समीप एक खेत में वजीरगंज क्षेत्र निवासी एक बुजुर्ग ने सल्फाज की गोली खाकर आत्महत्या कर ली। बुजुर्ग की लाश पड़े होने की सूचना पर पहुंची कछला चैकी पुलिस ने लाश की जामा तलाशी तो उसमें एक सुसाइड नोट और समीप में पड़ी सल्फाज की खाली डिब्बी बरामद हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी तब परिजन रोते बिलखते गंगाघाट पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भर कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
आज दोपहर कोेतवाली क्षेत्र में कछला गंगा घाट पर बने शमशान के समीप एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया मगर जब सफलता नही मिली तब पुलिस ने उसके कपड़ों की तलाशी तो कपड़ों से एक सुसाइड नोट के अलावा बीस रुपया मिले। सुसाइड नोट में मरने वाले ने स्वयं को सोमनाथ चक्की वाला बताते हुए वजीरगंज क्षेत्र के गांव वनकोटा निवासी बताया। उसने मरने से पहलेे सुसाइड नोट में लिखा था कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है इसके अन्य कोई दोषी नही है। पुलिस ने सुसाइड नोट मिलने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी तब परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। मृतक के बेटेे योगेन्द्र ने बताया कि उसके पिता सुबह सात बजे घर से निकले थे फिर उनकी कोई खबर नही मिली और जब पुलिस ने उन्हें आत्महत्या की जानकारी दी तो उनके होश उड़ गए। योगेन्द्र ने पुलिस को बताया कि उनके पिता की कुछ समय से मानसिक हालत ठीक नही चल रही थी वह इससे पूर्व में भी आत्महत्या की कोशिश कर चुके हैं। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > ग्रामीण ने कछला गंगा घाट पर सल्फाज खाकर दी जान