उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बरामालदेव में आज दोपहर एक ग्रामीण की मंदिर तालाब में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण के शव को तालाब से निकाला और उसके परिजनों को सूचना दी। ग्रामीण की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
गांव बरामालदेव निवासी 50 वर्षीय अमरपाल सिंह पुत्र किशन पाल सिंह अपने घर पर अकेला रहता है जबकि उसकी पत्नी रेशमवती और बच्चें उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में रहकर काम धंधा करते हैं। बताते है कि आज दोपहर लगभग एक बजेे अमरपाल शराब के नशे में मंदिर तालाब के पास से गुजर रहा था इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया जिससे वह तालाब में जा गिरा और देखते ही देखते पानी में समा गया। अमरपाल के तालाब में डूबते देेख मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचा कर अन्य ग्रामीणों को बुला लिया। बताते है कि ग्रामीणों ने तालाब के पानी में उतर कर अमरपाल की तलाश शुरू कर दी। ग्रामीणों की एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीण उसे तालाब से निकाल पाए और उसके जीवित होने की आस में उसे डाक्टर के पास इलाज के लिए ले गए लेकिन डाक्टर ने उसे मृत घोेषित कर दिया। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को सूचना दी जिससे वह रोते बिलखते गांव के लिए रवाना हो गए हैं।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > तलाब में डूब कर ग्रामीण की मौत