उझानी

शराब के धोखे में ग्रामीण ने पिया तारपीन का तेल, गंभीर हालत में मेडीकल कालेज रैफर

उझानी,(बदायूं)। उझानी सर्किल के थाना कादरचौक क्षेत्र में एक ग्रामीण ने शराब के धोखे में तारपीन का तेल पी लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे एम्बुलेंस से इलाज को उझानी अस्पताल लाए जहां से उसकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

कादरचौक के गांव बाहदुल्लागंज निवासी 40 वर्षीय प्रवेश कुमार पुत्र रामनाथ परिजनों के मुताबिक शराब का आदी है। प्रवेश ने गांव में गुरूवार की दोपहर लगभग एक बजे शराब के धोखे में तारपीन का तेल पी लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। बताते है कि प्रवेश की हालत बिगड़ने पर ग्रामीणों ने उसके परिजनों को सूचना दी जिस पर परिजन उसे एम्बुलेंस से लेकर उझानी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में प्रवेश का डा. राजकुमार ने प्राथमिक उपचार किया और फिर उसकी हालत को देखते हुए मेडीकल कालेज बेहतर इलाज के लिए रैफर कर दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!